जोधपुर प्रान्त में 1 लाख सदस्य बनाएगी एबीवीपी

जोधपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत सत्र 2021-22 के आनलाइन सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन स्वामी विवेकानंद स्मारक संवित सर्कल पर कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। प्रदेश मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि अभाविप जोधपुर प्रांत में कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय, कॉलेजों तथा विद्यालय कैंपस में एक लाख से अधिक नये सदस्यों को राष्ट्रवाद की भावना से जोड़े जाएंगे। सदस्यता ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी यह अभियान 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा।

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 में हुई, तब से विधार्थी परिषद कार्यकर्ताओं में व्यक्तित्व का निर्माण करती है, एबीवीपी ज्ञान, शील, एकता ध्येय वाक्यों को साथ लेकर 365 दिन प्रत्येक कैंपस में राष्ट्रवाद की भावना जगाने हेतु व छात्र हितों में निरन्तर कार्य करती है।

विधार्थी परिषद 21वीं सदी में शिक्षा क्षेत्र से सेवा कार्यों की ओर चली, कोरोना काल में देश भर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हर प्रकार के सेवा कार्य किए रक्तदान, प्लाज़्मा दान, थर्मल स्कैनिंग, मास्क वितरण, सेनेटाईजर वितरण तथा भोजन वितरण आदि कार्य किए। आनलाइन सदस्यता अभियान के तहत परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक कैंपस में जाकर विद्यार्थी परिषद के उद्दश्य को बताते हुए परिषद से जुड़ने का आह्वान करेगे।

पोस्टर विमोचन के दौरान प्रान्त संगठन मंत्री पूरणसिंह, प्रान्त अध्यक्ष डा बलवीर चौधरी, प्रान्त मंत्री अविनाश खारा, प्रान्त उपाध्यक्ष डा हीराराम, कंचन चारण, डा ओमप्रकाश राजपुरोहित, अभिमन्यु सारण, उर्मित शर्मा, आर्यन विश्नोई, काजल शर्मा, राजवीर बान्ता, सचिन राजपुरोहित व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढें – शीशम क्लोन की वैराइटी रिलीज करने को आफरी में बैठक

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts