Doordrishti News Logo

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी

जोधपुर,क्रिप्टो करेंसी के नाम पर शहर के एक युवक से 15 लाख की ठगी का प्रकरण सामने आया है। पीडि़त से ऑनलाइन पहचान के बाद शातिरों ने यह ठगी की। उदयमंदिर पुलिस ने घटना की तफ्तीश आरंभ की है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि सांगरिया फांटा कृष्णा विहार निवासी राकेश कडवा पुत्र हीराराम जाट ने मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें- सरस बूथ केबिन के ताले तोड़कर नगदी सामान चुराया

इसमें बताया कि संजय व साजिद नाम के दो व्यक्तियों ने उससे जान पहचान की और बाद में बताया कि वो कैप्टो करेंसी का लेन देन करते हैं जिसमें कई बार फायदा भी होता है। उनकी बातों पर विश्वास करके उसने उनको पन्द्रह लाख रुपये देकर किप्टो करेंसी खरीदी लेकिन वापस बाद में समय पर भुगतान नहीं कर उसके साथ धोखाधड़ी की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: