fraud-of-1-47-lakh-in-the-name-of-solar-plant

सोलर प्लांट के नाम पर 1.47 लाख की ठगी

जोधपुर,बोंबे विंड एवं सोलर प्लांट संचालक के खिलाफ एक और धोखाधड़ी में केस दर्ज हुआ है। सोलर प्लांट लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.47 लाख की धोखाधड़ी की मगर प्लांट लगाकर अब तक नहीं दिया गया। बनाड़ थाने में इस बाबत केस दर्ज हुआ है।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि भोपालगढ़ रोड स्थित महादेव नगर निवासी ब्रह्मासिंह पुत्र लालाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने घर में सोलर प्लांट लगाने के लिए बोंबे विंड एण्ड सोलर प्लांट के संचालक धर्मेंद्र पंवार से संपर्क किया। 4 नवंबर 20 को उसे चेक के मार्फत 1 लाख 47 हजार 740 रूपए दिए गए थे। मगर आज तक सोलर प्लांट लगाकर नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें- संदिग्ध घूम रहे युवकों को पकड़ा, तलाशी में मिला अवैध डोडा पोस्त

बनाड़ पुलिस ने अब धोखाधड़ी में केस दर्ज किया है। धर्मेंद्र पंवार पर शहर के कई लोगों से सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी की गई है। छह करोड़ से ज्यादा की ठगी के प्रकरण अब तक सामने आ चुके हैं। कमिश्नरेट में इस बारे में 40-45 केस भी दर्ज हो गए है। शहर की अलग अलग थानों की पुलिस उसे रिमाण्ड पर ले चुकी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews