first-round-of-dwarka-direct-train-via-bikaner-to-jodhpur-today

बीकानेर से जोधपुर के रास्ते द्वारका सीधी ट्रेन का पहला फेरा आज

10 व 17 को बीकानेर तथा 11 और 18 को ओखा से चलेगी

जोधपुर,बीकानेर से जोधपुर के रास्ते द्वारका के रास्ते ओखा के लिए विशेष ट्रेन मंगलवार को रवाना होगी। दो फेरों के लिए चलने वाली इस ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा सर्दियों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए बीकानेर से जोधपुर-जालोर के रास्ते ओखा तक दो फेरे विंटर स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है जिसके पहले फेरे के लिए ट्रेन 04715 बीकानेर से अपराह्न 3.50 बजे रवाना होकर बुधवार अपराह्न चार बजे ओखा पहुंच जाएगी। ट्रेन का दूसरा फेरा 17 जनवरी को होगा।

उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04716 ओखा से 11 और 18 जनवरी को सायं साढ़े छह बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 5 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी। इससे द्वारका के लिए यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकेंगी।

ये भी पढ़ें- पीपाड़ रोड-राईका बाग के मध्य दोहरीकरण से रेल यातायात प्रभावित

यहां होगा ठहराव

ट्रेन का आवागमन में नोखा,नागौर, मेड़ता रोड़,जोधपुर,लूणी, समदड़ी, मोकलसर,जालोर,मोदरान,मारवाड़ भीनमाल,रानीवाड़ा,भीलड़ी,मेहसाणा, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर,राजकोट,हापा व द्वारका स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

होंगे 20 डिब्बे

बीकानेर-ओखा विंटर एक्सप्रेस में दो सेकंड एसी,पांच थर्ड एसी,सात स्लीपर,चार जनरल व दो एसएलआर सहित 20 डिब्बे होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews