चोरी की चार बाइक और चार मोपेड बरामद,दो गिरफ्तार
-चोरी की गाड़ियां लाकर इंजन चेसिस नंबर घिस कर बेचते थे
-खाली प्लॉट पर पुलिस की दबिश
जोधपुर,शहर की माता का थान पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को पकड़ा है। यह लोग गाडिय़ों के इंजन, चेसिस नंबर गलाइंडर से मिटाते थे। पुलिस ने उनके खाली प्लॉट पर दबिश दी और वहां से चार बाइक एवं चार स्कूटी बरामद किया है। अब दोनों से पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें-पांचवीं की छात्रा से सरकारी स्कूल अध्यापक ने की अश्लील हरकतें
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी गई 4 मोटरसाइकिल सहित 8 चोरी के वाहन बरामद किए हैं। वाहन चोरों को पकडऩे के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम में प्रोबेशनर एसआई दिनेश कुमार, हैड कांस्टेबल हऩुमान व हुकमाराम, कांस्टेबल रिछपाल सिंह, महीपाल सिंह,राकेश पूनिया व लक्ष्मणसिंह शामिल थे। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अज्ञात चोर से मोटरसाइकिल खरीद कर उस पर डुप्लीकेट नंबर, इंजन नंबर व चेसिस नंबर लगाकर दूसरे व्यक्तियों को बेचने जा रहा है और उसके घर के पास खाली प्लॉट में काफी संख्या में मोटरसाइकिल पड़ी है।
इन्हें पकड़ा गया
सूचना पर पुलिस टीम ने अन्ना सागर, गली नंबर एक, मगरा पूंजला निवासी मैकेनिक चमनलाल पुत्र फरसाराम माली और उसके साथी मूलत: कापरड़ा के कुम्हारों का बास, लांबा हाल गली नंबर एक गांधी नगर, पुरानी प्याऊ के पास, 80 फीट रोड निवासी मैकेनिक भागीरथ पटेल उर्फ भरत पुत्र ढगलाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया है।
एप्लिकेशन यहां से डाउनलोड कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews