जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोसमोहन ने गुरूवार को चार पुलिस निरीक्षकों के थानों को बदला है। इसमें नागौरी गेट थाना प्रभारी पाना चौधरी का स्थानांतरण बासनी, सूरसागर थानाधिकारी सुनील चारण को पुलिस अभय कमाण्ड कंट्रोल रूम, महामंदिर में लेखराज सिहाग एवं पुलिस क मांड कं ट्रोल के निरीक्षक राजूराम को नागौरी गेट, सूरसागर में प्रदीप शर्मा को लगाया गया है। वहीं बासनी थानाधिकारी दिलीप खदाव को यातायात पुलिस में लगाया गया है। महामंदिर थानाधिकारी कैलाशदान को जिला पश्चिम विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया है।