Doordrishti News Logo

जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने शनिवार को अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में पकड़ा है। इसमें एक महिला भी शामिल है। डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस कड़ी में देवनगर थानाधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में एसआई सर्जिल मलिक, एएसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल बिज्जुसिंह, सुरेश की टीम ने राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड पर ढाणा झंवर की रहने वाली पुष्पा विश्रोई को 3.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। चौहाबो थानाधिकारी लिखमराम बटेसर के साथ पुलिस की टीम ने तीन अलग अलग प्रकरण बनाते हुए मादाराम बावरी से 39 ग्राम गांजा, 394 ग्राम डोडा पोस्त के साथ जोगाराम बावरी एवं 11 सेक्टर में शिवलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर 43 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया है। अग्रिम अनुसंधान चल रहा है।

Related posts: