हत्या प्रयास व लूट के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

  • निजी लाइब्रेरी संचालक से लूट का मामला
  • मोबाइल बंद कर भीतरी शहर में परिचित के घर में छुपे थे

जोधपुर, शहर की सरदारपुरा पुलिस ने निजी लाइब्रेरी संचालक से 30 मार्च की रात को हुई लूट और चाकू से हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उससे चार लाख रूपए लूटे गए। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। इस बारे में गुरूवार को लूट और हत्या प्रयास में केस दर्ज करवाया गया था। आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर परिचित के घर में छुपे बैठे थे। पुलिस ने इन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बारे में सरदारपुरा बी-सी रोड कमल टावर वाली गली में रहने वाले महेंद्र कुमार बोरानड की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था। इसमें बताया कि उसका पुत्र सौरभ निजी लाइब्रेरी चलाता है। आगामी 9 अप्रैल को उसके बेटे का मुंडन कार्यक्रम होने वाला है। 30 मार्च की रात को वह अपनी कार लेकर लाइब्रेरी से निकला था। पास नजदीक की बी रोड पर उसके साले से मिलकर लौट रहा था। उसकी कार में चार लाख रूपए रखे थे। अज्ञात बदमाशों को इसका पता लगने पर उसका रास्ता रोककर मारपीट की और चाकू, लाठी आदि से हमला किया। लाठी से बचने के प्रयास में उसके नाक पर चोट लगी। बाद में चाकू मारने से उसके पैर की जांघ में घाव लगा।

एसीपी राठौड़ ने बताया कि घटना में हत्या प्रयास और लूट का मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश के लिए थानाधिकारी दिनेश लखावत,एसआई सलीम मोहम्मद,हैडकांस्टेबल राजेंद्र, कैलाश राजपुरोहित, राकेश पूनिया, सुरेश एवं मेहराम की टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर आज चार लोगों सरदापुरा प्रथम बी रोड ब्रदी पान की गली निवासी रोहित सिंह पंवार पुत्र मोहनसिंह पंवार, उसके भाई कपिल सिंह, बाबूसिंह पुत्र राममसिंह पंवार एवं प्रथम सी रोड निवासी निशिथ पुत्र सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इनसे अब रूपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews