उम्मेद अस्पताल में चार नेबुलाइजर भेंट

जोधपुर,शहर के उम्मेद अस्पताल में अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बृजेश व्यास ने मरीजों की सुविधा के लिए चार ने बुलाइजर भेंट किए। बृजेश व्यास मूलतः जोधपुर निवासी हैं उन्होने आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की तथा हाल में अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क प्रारंभ

उन्होंने उम्मेद अस्पताल में भर्ती मरीजों को अच्छी सुविधा प्रदान करने हेतु के लिए 4 नेबुलाइजर के दान स्वरूप इस अस्पताल को उपलब्ध कराए हैं,जो अस्पताल में भर्ती अस्थमा व श्वांस रोगियो के लिए उपयोग में लिए जाएगें। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजो को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अफजल हकीम,डॉ राकेश जोरा, आचार्य एवं विभागाघ्यक्ष शिशु रोग विभाग,डॉ संदीप चौधरी आचार्य शिशु रोग विभाग,डॉ विनय अबिचन्दानी,प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकरी,डॉ हितेष भंसाली आहरण एवं वितरण अधिकारी,डॉ पंकज भारद्वाज चिकित्सा अधिकारी प्रभारी भंडार,सुनील गुर्जर,प्रभारी भंडारपाल उपस्थित थे। इसके लिए अस्पताल प्रशासन इनका आभारी है।