जोधपुर। शहर की उदयमंदिर थाना पुलिस ने निजी बस के शीशे फोडऩे के मामले में रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि 10 जनवरी की रात को पावटा सर्किल से रसाला रोड पुलिया के बीच शिव जिला बाड़मेर से जोधपुर होते हुए जयपुर जाने वाली एक निजी बस पर अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थरों व डंडो से शीशे फोड़े गए थे। इसके संबंध में निजी बस के चालक धनोनियों की ढाणी, थाना भियाड़ शिव, बाड़मेर निवासी बरकत खां पुत्र सामू खां की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। जिस पर पुलिस ने तोड़फ़ोड़ करने वालो की पहचान की। रविवार को पुलिस ने रावलसिंह, मगसिंह, भवानीसिंह व स्वरूप सिंह को गिरफ्तार किया गया।