हादसों में चार की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हादसों में चार की मौत। कमिश्ररेट के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किए।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि नांदड़ी स्थित लक्ष्मण नगर सी में रहने वाले 70 साल के सत्यनारायण सोनी पुत्र चुन्नीलाल सोनी घर की छत पर कमरें में रहते थे। वह 12 दिसम्बर को कमरें में आग से झुलस गए थे। बाद में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर अब उनकी मौत हो गई। उनके पुत्र हेमंत की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर हाल सालोड़ी में रहने वाले संगीत पुत्र मेडिलाल खटिक ने रिपोर्ट दी।
बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
इसमें बताया कि उसका भाई 25 वर्षीय प्रदीप यहां सालोड़ी में एक भवन पर मार्बल घिसाई का काम कर रहा था। तब मार्बल मशीन से उसे करंट लग गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया,मगर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में मर्ग की कार्रवाई की।
इधर लूणी पुलिस के अनुसार करनीयाली निवासी नरपत पुत्र छोगा राम मेघवाल ने मर्ग दर्ज कराया कि उसका भाई 28 वर्षीय सुरेश सतलाना गांव में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया। जबकि विवेक विहार पुलिस ने बताया कि कंडुबानाडा झंवर निवासी परसाराम पुत्र भैराराम मेघवाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसका भाई 35 वर्षीय प्रकाश भोमियाजी कॉलोनी के पास सांगरिया रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।
