जोधपुर में चार दिव्यांगजन स्वयंसिद्ध पुरस्कार से सम्मानित

जोधपुर,जोधपुर में चार दिव्यांगजन स्वयंसिद्ध पुरस्कार से सम्मानित। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में डोराई फाउंडेशन की ओर से रविवार को जोधपुर में स्वयंसिद्ध पुरस्कार समारोह में चार दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें – स्नेह मिलन एवं विद्यालय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

महात्मा गांधी अस्पताल के आरआरसी विभाग में आयोजित समारोह में नर्सिंग अधीक्षक ओमा राम चौधरी ने फाउंडेशन की ओर से जोधपुर के सागर व्यास,पुंजराज राजपुरोहित,जयपुर के अक्षय भटनागर और कानपुर की सरिता द्विवेदी को स्वयं दिव्यांग होने के बावजूद दिव्यांगों के पुनरुत्थान व कल्याण की दिशा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्वयंसिद्ध पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित हुए।