स्नेह मिलन एवं विद्यालय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

शैक्षणिक,खेलकूद,एनसीसी एवं स्काउटिंग के प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित

जोधपुर,स्नेह मिलन एवं विद्यालय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न।सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा सूरसागर में शिक्षक अभिभावक स्नेह मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

संस्था प्रधान ने बताया कि यह आयोजन पदमचंद छाजेड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करुणा इंटरनेशनल के मुख्य आतिथ्य,भूपेश चारण प्रभारी जोधपुर करुणा इंटरनेशनल की अध्यक्षता में,किशनदान चारण प्रधानाचार्य राबाउमावि गण्डेरों की ढाणी,भभूताराम बिश्नोई सेवानिवृत कमाण्डेड सीमा सुरक्षा बल,हापूराम अध्यक्ष राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ,लक्ष्मण बिश्नोई एडवोकेट के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

इसे भी पढ़िए – आधी रात को बदमाशों ने दर्जनभर कारों के शीशे फोड़े

इस अवसर पर अभिभावक अपने लाड़लों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत हुए। खेल प्रतिभाओं एवं शैक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सैकड़ों अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान समारोह संपन्न हुआ।