अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे चार दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू
जोधपुर, महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समारोह 8 मार्च को सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 5 मार्च को जिले की समस्त पंचायत समितियों में स्थित राजकीय विद्यालयों में खेलकूद गतिविधियॉ एवं हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 6 मार्च को ग्राम पंचायत स्तर पर साथिन द्वारा विशेष जाजम, बेटी एवं महिला आदि विषयों पर गीत-संगीत कार्यकम एवं आईएम शक्ति उड़ान योजना पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को जिला स्तर पर समस्त अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं बीबीबीपी ब्राण्ड एम्बेसेडर को आमंत्रित कर “पैडमेन“ फिल्म का निःशुल्क प्रसारण न्यू कोहिनूर सिनेमा बोम्बे मोटर चौराहे के पास दोपहर 12ः00-03ः00 बजे तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समारोह सूचना केन्द्र के मिनी अॅाडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना, 2022 के अन्तर्गत महिला एवं बालिकाओं के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्था, महिला एवं बाल विकास मानदेयकर्मी साथिन, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका, आशा सहयोगिनी को जिला स्तर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
समारोह में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी-2022 को आकाशवाणी जोधपुर के सूर्यनगरी चैनल और एफएम चैनल पर “राष्ट्रीय बालिका दिवस सामान्य ज्ञान क्विज“ में प्रथम स्थान पर ललिता चौधरी, Uपद्वितीय स्थान पर मंजू बिश्नोई, तृतीय स्थान पर सुआ को क्रमशः 3000/-,2000/-,1000/- के पुरस्कार एवं कुलदीप, मानवेंद्र, लोकेश, सायर कवर, सुम्मे खान/सुमेर खान, चंद्रकला, कंचन, महेश को सांत्वना पुरस्कार 500/- रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
इसी प्रकार 24 जनवरी को ही वर्चुअल आयोजित ’मेरे सपने मेरी उड़ान’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं किशोरी स्वास्थ्य एवं किशोरी पोषण विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में जिले की 10 से 14 वर्ष आयु की किशोरी बालिकाएँ एवं द्वितीय श्रेणी में 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष आयु तक की किशोरी बालिकाएँ भाग लिया था। जिला कार्यालय की समिति द्वारा मूल्यांकन उपरान्त प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को क्रमशः 2100/-, 1100/-, 500/- के पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews