प्री काउंसलिंग के लिए लगभग 2000 प्रकरण रखे गये-सचिव गौड़

प्री काउंसलिंग के लिए लगभग 2000 प्रकरण रखे गये-सचिव गौड़

जोधपुर, जिले में 12 मार्च को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में अधिकाधिक प्रकरणों में राजीनामें से निस्तारण के लिए प्री-काउंसलिंग के सफल प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि शुक्रवार को यूको बैंक एवं बैंक अॅाफ बड़ोदा की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में अधिकाधिक मात्रा में निस्तारित करने के लिए जोधपुर जिला मुख्यालय एवं अधीस्थ तालुका विधिक सेवा समिति फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड, बालेसर, ओसियां में अधिकाधिक प्रकरणों में राजीनामें से निस्तारण के लिए प्री-काउंसलिंग के सफल प्रयास किए गए।

उन्होंने बताया कि सभी गैर निष्पादित संपति या ऐसे प्री-लिटिगेशन प्रकरण जिनमें बैंकों की विधिक रूप से धन राशि बकाया है,उन प्रकरणों में विप्रार्थीगण को बैंकों द्वारा नोटिस जारी करवाने के बाद आपसी राजीनामे के माध्यम से निपटारा करवाने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति के कार्यालयों में पक्षकारों के मध्य प्री-काउंसलिंग के लिए लगभग 2000 प्रकरण रखे गये जिनमें प्री-काउंसलिंग करवाकर अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में प्रयास किए गए।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अधीनस्थ समस्त तालुकाओं एवं जोधपुर जिला मुख्यालय पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक एवं पंजाब नेशल बैंक के संबंध में प्री-काउंसलिंग करवाई जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts