Doordrishti News Logo

बाड़मेर-नारनाडी रोड पर मिला श्रमिक का चार दिन पुराना शव

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाड़मेर-नारनाडी रोड पर मिला श्रमिक का चार दिन पुराना शव।शहर के बाड़मेर- नारनाडी रोड पर सोमवार की देर शाम एक सूने स्थान पर श्रमिक का शव मिला। प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि शव तीन-चार दिन पुराना है और एक श्रमिक का है जो उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। संभवत: उसकी मौत अत्यधिक शराब सेवन से हो सकती है। फिलहाल शव को पूर्ण पहचान के लिए एम्स चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।

तंवर बने जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष

बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि बाड़मेर-नारनाडी रोड के बीच एक सूने स्थान पर किसी का शव पड़ा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। बाद में पुलिस के आलाधिकारी भी वहां पहुंचे। शव तीन -चार दिन पुराना है और काफी दुर्गंध मार रहा था। उसकी आरंभिक तौर पर पहचान उत्तरप्रदेश के एक श्रमिक के रूप में हुई है। पूर्ण पहचान किया जाना है। संभवत: शराब पीने से उसकी मौत हुई है। मौत पर फिलहाल संदेह नहीं जताया जा सकता है। शव का एम्स अस्पताल की मोर्चरी में खवाया गया है।

Related posts: