विभिन्न स्थानों से चार बाइक चोरी,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),विभिन्न स्थानों से चार बाइक चोरी,केस दर्ज।कमिश्ररेट में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानो से चार बाइक को चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – कवि की कलम ही नहीं जीवन भी राष्ट्र को समर्पित-जाडेजा

भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि रैगरों का मोहल्ला बालरवा हाल सफाई कर्मचारी भगत की कोठी पीली टंकी नगर निगम कार्यालय में तैनात मुरली मनोहर पुत्र पदमाराम की तरफ से बाइक चोरी की रिपोर्ट दी गई। उसकी बाइक कार्यालय के निकट से चोरी हो गई।

इसी तरह नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी निवासी स्वरूप सिंह पुत्र कानसिंह की बाइक उसके घर के बाहर से अज्ञात शख्स चुरा ले गया। इधर महामंदिर बीजेएस कॉलोनी गली नंबर 29 निवासी लक्ष्मण राम की बाइक पावटा जिला अस्पताल के पास से चोरी हो गई। उसने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी। बाड़मेर के अबड़ासर हाल सुरपुरा बांध के पास में किराए पर रहने वाले मंजूर अली की बाइक सुरपुरा क्षेत्र से चोरी हो गई।