Doordrishti News Logo

हत्या प्रयास प्रकरण के चार आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की सरदारपुरा पुलिस ने हत्या प्रयास के एक प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 14 मई की रात को आबिद नाम का शख्स एमजीएच में अपने दोस्त से मिलने गया था। तब एमजीएच के सामने लौटते समय आबिद पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया था। जिस पर उसके भाई साजिद ने मामला दर्ज करावया था।

ये भी पढ़ें- घरवालों की मौजूदगी में दस तोला सोने के जेवर चोरी

पुलिस ने आरंभिक पड़ताल करते हुए चार युवकों हाथीराम का ओडा निवासी वाजिद अली, कागा चौक निवासी मोहिन उर्फ मोनू ,मदेरणा कॉलोनी निवासी राजू उर्फ शेरू एवं शीतला माता मंदिर कागा निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जू को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews