ten-tola-gold-jewelery-stolen-in-presence-of-family-members

घरवालों की मौजूदगी में दस तोला सोने के जेवर चोरी

जोधपुर,शहर के माता का थान स्थित गुरु राजाराम नगर भदवासिया में एक घर की अलमारी से दस तोला सोने के जेवर चोरी हो गई। वक्त घटना परिवार के लोग मौजूद थे। इस बारे में अब पीडि़त ने माता का थान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि माता का थान स्थित गुरू राजाराम नगर 80 फुट रोड भदवासिया निवासी पवन उपाध्याय पुत्र बाबूलाल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया।

ये भी पढ़ें- मानवता ही संस्कार है-निजाम 

इसमें बताया कि 10 मई को उसके घर के सामने रहने वाली बुआ के लडक़े की शादी थी। परिवार के सभी लोग शादी में थे और घर की महिलाएं अपने गहने भी पहन कर गई थी। 10 को ही शादी संपन्न होने पर रात को सभी ने गहने उतार घर की अलमारी में रखे थे। जिसमें उसकी पत्नी के साथ माताजी के गहने भी थे। 13 मई को पत्नी ने अलमारी चेक की तो गहने गायब थे। रिपोर्ट में बताया कि अलमारी से गहने कैसे और कब गायब हुए पता नहीं लगा। जबकि परिवार के सभी सदस्य छोटे बड़े मौजूद थे। गहनों में गले का हार, रामनवमी एवं कानों के झूमके थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अग्रिम जांच जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews