सर प्रताप महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का शिलान्यास।

जोधपुर, बसंत पंचमी पर्व पर सर प्रताप महाविद्यालय में ऑडिटोरियम व क्लास रूम का शिलान्यास किया गया। लॉ कॉलेज संचालन समिति के अध्यक्ष गिरीश माथुर ने बताया कि बसंत पंचमी के पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में कायस्थ जनरल महासभा व नव शिक्षण संस्थान द्वारा ऑडिटोरियम व क्लास रूम का मुख्य अतिथि न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर

Foundation Stone of Auditorium in SirPratap College.राजस्थान उच्च न्यायायल के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया। जिसमे 5 मंजिल इमारत बनेगी। एक ऑडिटोरियम और क्लास रूम बनाया जाएगा। यहां हर वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, और उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई की जाएगी। निर्माण कार्य नव शिक्षा समाज एवं जन सहयोग से पूरा किया जाएगा। जिसमें कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष नरेश माथुर, सचिव पंकज माथुर, सहित सभी पदाधिकारियों का सहयोग रहेगा। नव शिक्षा समाज के सचिव दीनदयाल माथुर, सदस्य दुर्गा लाल माथुर, सुनील माथुर, दीप माथुर, मुकेश माथुर, संजय माथुर, विक्रम माथुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Similar Posts