एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जोधपुर,भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चितौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गांव में पीने का शुद्ध पानी पहुंचे। जनता के पैसों का उपयोग उनके विकास के काम में ही खर्च किया जाना चाहिये। यदि इस काम कोई भ्रष्टाचार करता है उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़िए – हत्या का आरोपी गुलामुद्दीन देर रात मुंबई से दस्तयाब
एक दिवसीय अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चितौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से ही असंभव को संभव करते हुए धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक काम किया है।
उन्होंने कहा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिये 1947 में भारत के टुकड़े करवाये और जम्मु-कश्मीर में दो विधान-दो प्रधान बनाये। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी कांग्रेस पार्टी अलग से हाईकोर्ट बना रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कालखण्ड में ऐसी अनेक योजनाएं आयी हैं जिसके माध्यम से राजस्थान के सातों उप चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी।
उन्होंने जोधपुर के अनीता हत्या काण्ड की घोर निन्दा करते हुए कहा कि अपराधी कोई भी हो पकड़ा जायेगा और उसको सजा मिलेगी। केन्द्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उज्जवल योजना,फसल बीमा योजना इत्यादि योजना में ऐतिहासिक काम किया है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चितौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी का सर्किट हाउस में शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान ओसिया विधायक भेराराम सियोल, उप महापौर किशन लड्डा,जिला महामंत्री मनीष पुरोहित,भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया,जिला उपाध्यक्ष भंवर लाल दहिया,सोहन चौधरी,संजय चंदीरमानी,आदित्य गहलोत, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी,अचलसिंह मेड़तिया,शशिप्रकाश प्रजापत,गजेन्द्र मेवाड़ा,कैलाश गौड़,दिनेश चौधरी,त्रिभुवन सिंह भाटी, पवन आसोपा,पवन वैष्णव अनिल वैष्णव,शैलेन्द्र सिंह चौहान,महेश सरगरा,रणजीत ने भी स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीपी जोशी के जन्म दिवस पर घेवर काटकर उनका जन्म दिवस मनाया गया।
दिवंगत नेताओं को देंगे श्रद्धाजंलि
सांसद सीपी जोशी पार्टी के वरिष्ठ दिवंगत नेता सूर्यकांता व्यास और मोहन मेघवाल एवं स्थानीय विधायक देवेंद्र जोशी की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उसके निवास पर जाएंगे। जोधपुर प्रवास के दौरान एम्स में प्रशासनिक बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात उप चुनाव में प्रचार के लिए जायेंगे।