जोधपुर, कांग्रेस नेता व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने जिला कलेक्टर को ऑक्सीजन प्लांट के लिए 21 लाख का चेक सौंपा। इस अवसर पर बद्रीराम जाखड़ ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल रहा है। गांवों में भी अब ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। इस बार युवाओं में अधिक संक्रमण देखने को मिल रहा है जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट के लिए उन्होंने यह राशि कलेक्टर के माध्यम से सरकार को सुपुर्द की।

उन्होंने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराएं जिससे युवाओं पर कोरोना संक्रमण जिस तेज गति से फैल रहा है उसको रोका जा सके। इस मौके पर उनके साथ खारिया खंगार की सरपंच प्रमिला चौधरी भी उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि आज कोरोना संक्रमण ग्रामीण इलाकों में अधिक देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद की प्रेरणा से और भी धनराशि जुटा कर ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों में में उनके इलाज में कोई दिक्कत न आए।

ये भी पढ़े :- रात में घूम रहा था पुलिस ने पकड़ा, अब होगा क्वारेंटाइन