जोधपुर, नगर निगम के पूर्व महापौर एवं बिजनैसमैन घनश्याम ओझा ने अपने साथ हुई एक धोखाधड़ी को लेकर बासनी थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें उत्तरप्रदेश के एक दंपती पर माल नहीं पहुंचाने और रूपए गबन का आरोप लगाया गया है। बासनी पुलिस इसमें अब जांच में जुटी है।

बासनी पुलिस ने बताया कि पूर्व महापौर एवं बिजनैसमैन घनश्याम ओझा पुत्र रामपाल की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनका स्टील लोहे का कारोबार मरूधरा इंडस्ट्रीज एरिया में एसआरएम एलाइज प्राइवेट लिमिटेड नाम से चल रहा है। उनका कार्य बाहर भी चलता है। ऐसे में वर्ष 2019 में उन्होंने उत्तरप्रदेश के वाराणसी के रहने वाले गोपालचंद जैसवाल से व्यापारिक लेन देन किया था। लोहे स्टील की चद्दरें बनाने के लिए रूपए भेजे गए। मगर अभी तक ना तो माल भेजा गया और ना ही रूपयों की फिर से अदायगी की गई। रिपोर्ट में 31 लाख 53 हजार से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews