अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के लिए कमेटियों का गठन
- 26 से 28 मई-2023 तक होगा महासम्मेलन
- आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के पदाधिकारियों की विशेष बैठक
जोधपुर,आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के पदाधिकारियों की विशेष बैठक रविवार को हाईकोर्ट कॉलोनी स्थित कर्मवीर रामसिंह आर्य स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में हुई। इसमें महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती व जोधपुर आगमन के 140 वर्ष पूर्ण होने पर 26 से 28 मई 2023 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन हेतु 50 सदस्यों की अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में जोधपुर के अलावा जयपुर,जालोर,पाली, बालोतरा,शिवगंज सहित अन्य क्षेत्रों से आए आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य ने बताया कि जोधपुर में पहली बार मई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन की विशेष बैठक प्रतिनिधि सभा के मंत्री कमलेश आर्य की अध्यक्षता में रखी गई। आयोजन को विशाल व सफल बनाने के लिए 50 सदस्यों की अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया।
ये भी पढ़ें-दुर्घटना में दो पुलिस कर्मी व चालक की मौत,दो पुलिस कर्मी घायल
इसमें धन संग्रहण,भोजन,खानपान, प्रचार प्रसार,यातायात व्यवस्था,ट्रेन,बस व्यवस्था, रहवास,आर्य सन्यासियों की देखरेख सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए कमेटियों की जिम्मेदारी तय की गई। आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरीसिंह आर्य ने कहा कि आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रधान,मिशन आर्यवृत के संयोजक व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश की देखरेख में होने वाले इस सम्मेलन में राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,पूना,नई दिल्ली,हरियाणा, पंजाब के साथ दक्षिण अफ्रिका, आस्ट्रेलिया,जर्मनी सहित अन्य देशों से आर्य सन्यासी,आर्य गुरूकुल,आर्य समाज से जुड़े सन्यासी व गणमान्य लोग भाग लेंगे।
आर्य वीर दल राजस्थान के महामंत्री व आर्य वीर दल जोधपुर के संचालक उम्मेद सिंह आर्य ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए जोधपुर में 100 आर्य वीरों की विशेष टीम बनाई जा रही है। बैठक में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीएस शेखावत,मदनगोपाल आर्य,गजेसिंह भाटी,बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस भाटी, वीरेंद्र मेहता, शिवसोनी, गणपत सिंह आर्य के साथ जयपुर, बहरोड, पाली, बालोतरा, शिवगंज,जालोर सहित अन्य क्षेत्रों से आए लोग मौजूद थे।
यदूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews