for-the-first-time-in-the-state-international-arya-sammelan-will-be-held-in-the-name-of-maharishi-dayanand-aryavesh

प्रदेश में पहली बार महर्षि दयानंद के नाम होगा अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन-आर्यवेश

सार्वदेशिक सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने जोधपुर में 26 से 28 मई-2023 तक होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी कमेटियां बनाने के दिए निर्देश

जोधपुर,आर्य समाज की सर्वोच्च संस्थान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि राजस्थान में पहली बार आर्य समाज के संस्थापक व महान सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर 26,27 व 28 मई को अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन जोधपुर में होने जा रहा है। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

हाईकोर्ट कॉलोनी स्थित कर्मवीर रामसिंह आर्य स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में मंगलवार को हुई विशेष बैठक में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान व आर्य वीर दल जोधपुर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

स्वामी आर्यवेश ने अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के लिए अब तक की गई तैयारियों के बारे में फिडबैक लिया। उन्होने जल्दी से जल्दी अलग- अलग 70 कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए। आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रधान,अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के संयोजक व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश- देश के अलावा अमेरिका,दक्षिण अफ्रिका,आस्ट्रेलिया, जर्मनी सहित अन्य देशों विद्वान,आर्य सन्यासियों को आर्य सम्मेलन का निमंत्रण सार्वदेशिक सभा नई दिल्ली द्वारा भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 56 हजार की ठगी

इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, हरिद्वार,नई दिल्ली सहित अन्य गुरुकुलों में वैदिक शिक्षा लेने वाले आर्य वीरों व वीरांगनाओं का दल ट्रेनों के माध्यम से जोधपुर आएंगा। इसकी व्यवस्था हरियाणा रोहतक के युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है। सम्मेलन में आने-जाने वाले सन्यासियों व आर्य समाज से जुड़े लोगों के लिए बसों, धर्मशाला-होटल, खान-पान सहित सुविधाओं के लिए स्थानीय स्तर के आर्य वीरों की टीमें बनानी होगी।

बैठक में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान एडवोकेट बिरजानंद बहरोड,सभा के उपप्रधान नारायण सिंह,अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य,आर्य वीर दल राजस्थान के महामंत्री जितेंद्र सिंह,जालोर प्रभारी दलपत सिंह आर्य,समाजसेवी दीपक सिंह पंवार,आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरीसिंह आर्य,संचालक उम्मेद सिंह आर्य,मनोनित पार्षद भंवरलाल हटवाल,गजेसिंह भाटी,वीरेंद्र मेहता, चांदमल शर्मा,हेमंत शर्मा, विनोद आचार्य, कुलदीप सिंह, भरत नवल सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आए पदाधिकारी मौजूद थे।

इससे पूर्व प्रधान स्वामी आर्यवेश, स्वामी आदित्यवेश,एडवोकेट बिरजानंद बहरोड, धर्मेंद्र आर्य,आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य के मातृशोक श्रद्धांजलि देने पाबुपूरा स्थित निवास पर पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में पाबुपूरा के क्षेत्रवासियों ने आर्य सन्यासियों से आशीर्वाद लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews