शस्त्र अनुज्ञापत्रों के नवीनीकरण के लिए शिविर 15 मार्च को

जोधपुर,जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित नवीनीकृत शस्त्र अनुज्ञापत्रों के नवीनीकरण के लिए मंगलवार 15 मार्च को जिला  मजिस्ट्रेट कार्यालय में शिविर का  आयोजन किया जाएगा।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर-प्रथम)  रामचन्द्र गरवा ने बताया कि इसमें नवीनीकृत शस्त्र अनुज्ञापत्रों (ग्रामीण क्षेत्र) के नवीनीकरण के लिए  कार्यालय में लंबित आवेदनों के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के संदर्भ में जारी नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने तथा लंबित नवीनीकरण प्रकरणों के लिए संबंधित आवेदकों द्वारा नवीनीकरण शुल्क जमा कराए जाने का कार्य निर्धारित है। लंबित  नवीनीकरण प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित आवेदनकर्ताओं सेकहा गया है कि वे 15 मार्च, मंगलवारको जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, जोधपुर की न्यायिक  शाखा  में  कार्यालय समय में उपस्थित हों।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews