Doordrishti News Logo

जनरल कोच के यात्रियों के लिए 20 रुपए में खाना

  • मीनू-7 पूरी,आलू सब्जी व अचार
  • 50 रुपए के कॉम्बो पैकेट में होगा क्षेत्रीय व्यंजन और नाश्ता
  • आईआरसीटीसी के जरिए होगी व्यवस्था
  • जनरल डिब्बों के यात्रियों की बुनियादी सुविधा में बड़ा इजाफा

जोधपुर,रेलवे अब अपने जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बीस रुपए में खाना उपलब्ध करवाएगा। इतना ही नहीं इन यात्रियों को प्लेटफॉर्म में तीन रुपए में पैकेज्ड पेयजल की ग्लास भी उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे ने ट्रेनों के जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं में बड़ी वृद्धि करते हुए यह निर्णय लिया है जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जनरल डिब्बों के यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर जनता खाना के काउंटर स्थापित किए जाएंगे जहां से यात्री खाना व पीने का पानी खरीद कर सफर के दौरान खाने की सुविधा का लाभ सकेंगे।

ये भी पढ़ें- जिस पड़ौसी ने सूचना दी उसके घर में भी चोरों ने लगा दी सेंध

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड से इस तरह की नई व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनकी पालना में जनरल डिब्बों के यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी जिससे उनकी विशेषकर लंबी दूरी की यात्रा सुखद बन जाएगी।सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने इस संबंध में बताया कि रेलवे के जनरल डिब्बों के यात्रियों के लिए खाने और पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश मिलें हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सभी बुनियादी सुविधाएं आईआरटीसी के माध्यम से सुलभ करवाई जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-

ये मिलेगा खाने में

निर्देश में खाने की दो पृथक श्रेणियां निर्धारित की गई हैं जिसके तहत 20 रुपए में यात्री को7 पूड़ी(175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी(150 ग्राम) और आचार(12 ग्राम)अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के डिब्बे में उपलब्ध कराया जाएगा जबकि 50 रुपए के कॉम्बो भोजन में कैसरोल में क्षेत्रीय व्यंजन/आयटम/स्नैक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा तथा इसका वजन 350 ग्राम होगा।

तीन रुपए में मिलेगा पैकेज्ड पेयजल

आईआरसीटीसी द्वारा की जाने वाली व्यवस्था के तहत यात्रियों के लिए अनुमोदित ब्रांडों से 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास उपलब्ध रहेंगे जिनकी कीमत 3 रुपए होगी।

ये भी पढ़ें- एलएलबी छात्र की कार से 1.50 लाख की नगदी व आईफोन चोरी

रेलवे ने लिखा पत्र

रेलवे ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों के ठहराव पर खाना,पेयजल और अनारक्षित डिब्बों के पास वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए नियत स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल,गर्मियों में ट्रेन यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है लेकिन कई जगह मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है,जिसके चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।

रेलवे का आदेश

सर्विस काउंटर से भोजन अच्छी गुणवत्ता वाले कागज में पैक कर दिया जाएगा। इसमें 7 पूड़ी,आलू की सूखी सब्जी और अचार मिलेगा। इसकी कीमत जीएसटी सहित 20 रुपए होगी। इसी तरह कैसरोल में क्षेत्रीय व्यंजन सहित नाश्ते और भोजन का कॉम्बो पैकेट बेचने की अनुमति होगी। ये सर्विस काउंटर इसके अतिरिक्त दूसरा सामान नहीं बेच सकेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026