एम्स अस्पताल के पार्क में मिला भ्रूण
जोधपुर(डीडीन्यूज),एम्स अस्पताल के पार्क में मिला भ्रूण।शहर के एम्स चिकित्सालय के पार्क में मानव भू्रण मिला। किसी शख्स द्वारा भ्रूण को लावारिश छोड़ दिया गया। उसे दफनाने की प्रक्रिया नहीं की। अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। एम्स के सहायक सुरक्षा अधिकारी नितिश चौधरी ने बाद बासनी थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी। भ्रूण कन्या बताया जाता है।
बाल श्रमिक दुकान से कराया मुक्त
सदर कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार ने घंटाघर क्षेत्र में एक व्यापारी जाहिद अली के खिलाफ अपनी दुकान पर नाबालिग को बाल श्रम कराते पाये जाने पर जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। बालक को दुकान से मुक्त करवाया। बाद में उसे सुधार गृह भिजवाया गया।
जोधपुर: बाइक फिसलने से घायल युवक की मौत
मकान में चोरों ने लगाई सैंध
शहर के भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र में विजय नगर में एक मकान में चोरी हो गई। भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में विजय नगर भगत की कोठी निवासी भरत सिंह पुत्र कन्हैयालाल ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई को अज्ञात नकबजनों ने उसके सूने मकान में सैंधमारी करके सोने चांदी के जेवरात और कीमती सामान चुराकर ले गए।
