घर में खेल रही थी पांच महिलाएं जुआ, गिरफ्तार
महिला दिवस
जोधपुर, शहर के कमला नेहरू नगर द्वितीय विस्तार में एक मकान में जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। वहां से पांच महिलाएं और एक व्यक्ति को ताश के पत्तों से जुआ खेलते पकड़ा गया और 34 हजार 400 रूपए जब्त किए गए। जबकि महिला दिवस भी था।
एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि कमला नेहरू नगर द्वितीय विस्तार में मकान नंबर ए-95 में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। इस पर प्रताप नगर थानाधिकारी सोमकरण, एसआई देउ, एएसआइ मदनसिंह, हैडकांस्टेबल ओमाराम, कांस्टेबल शंकर कुमावत, हरीराम एवं हरिप्रसाद की टीम का गठन कर भेजा गया। पुलिस की टीम ने घर में ताश पत्तों से जुआ खेल रही स्मिता सिंधी, धनवंती सिंधी, लक्ष्मी सिंधी, दीपा उर्फ सुरभि सिंधी, ममता पंजाबी एवं एक पुरूष सेक्टर 20 चौहाबो निवासी राजकुमार पुत्र रूपकुमार सिंधी को पकड़ा। मौके से पुलिस ने 34 हजार 400 रूपए भी जब्त किए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews