five-thousand-prize-smugglers-wanted-for-three-years-arrested

तीन साल से वांछित पांच हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार

  • एक पिस्टल सात राउण्ड के साथ बरामद
  • डीएसटी और डांगियावास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा

जोधपुर,कमिश्ररेट की डीएसटी पूर्व एवं डांगियावास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के आरोप मेें तीन साल से फरार चल रहे एक मुल्जिम को उसके साथियों संग पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल,सात राउण्ड के साथ उनकी कार को जब्त किया गया है। आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित हो रखा था।

डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि मुखबिरी सूचना तंत्र के आधार पर एक स्कार्पियो को बिरड़ावास में पकड़ा गया। कार में सवार तीन लोग जिनमें बिलाड़ा रावर का रमेश पुत्र भींयाराम विश्रोई, विश्रोईयों की ढाणिया भाणिया शिवपुरा पाली के राजूराम पुत्र ठाकराराम विश्रोई एवं बिलाड़ा के लांबा गांव निवासी नेमाराम पुत्र शिवलाल विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल एवं सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस बनाया गया।

ये भी पढ़ें- आइडेंटीफिकेशन नंबर को लिंक करने से नहीं किया जा सकता है मना

रमेश विश्रोई मादक पदार्थ तस्करी में था फरार

थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि पूर्व में खारीकलां गांव में क्रेटा कार से 345 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था। तब आरोपी रमेश विश्रोई मौके से भाग गया था। आरोपी के खिलाफ पांच हजार का इनाम घोषित हो रखा था। वह मादक पदार्थ के साथ हथियारों का बड़ा तस्कर है।

पुलिस की टीम में थानाधिकारी कन्हैयालाल के साथ कांस्टेबल दिनेश, रामलाल,रामदेव सिंह,जितेंद्र, सुमेर सिंह एवं डीएसटी पूर्व से एसआई दिनेश डांगी, हैडकांस्टेबल देवाराम, ओमाराम,कांस्टेबल डूंगरराम एवं जयराम शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews