रेलवे स्काउट की पांच दिवसीय छठी जिला रैली आज से
- रेलवे अपर महाप्रबंधक करेंगे उद्घाटन
- रेलवे स्टेडियम पर जुटेंगे सैंकड़ों स्काउट एवं गाइड्स
जोधपुर,रेलवे स्काउट की पांच दिवसीय छठी जिला रैली आज से।
भारतीय स्काउटिंग की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की पांच दिवसीय छठी जिला रैली मंगलवार से यहां रेलवे स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी। रेलवे अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी इसका उद्घाटन करेंगे।
इसे अवश्य पढ़िएगा – कच्छा बनियान गिरोह सक्रिय का संदेह,फ्लैट में लगाई सैंध
भारत स्काउट गाइड के जोधपुर मुख्य जिला आयुक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि भारतीय स्काउटिंग के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय जिला रैली का उद्घाटन उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी मंगलवार दोपहर 4 बजे रेलवे स्टेडियम पर करेंगे जिसमें स्काउट के जिलाध्यक्ष डीआरएम पंकज कुमार सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि रैली के उद्घाटन के अवसर पर स्काउट प्रार्थना,झंडा रोहण,झंडा गीत,मार्च पास्ट,बैंड डिस्प्ले व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।
स्काउट के जिला आयुक्त मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज अभिषेक गांधी के अनुसार रैली के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं प्रदर्शन, इंटरेक्टिव प्रदर्शन व प्रदर्शनी,अन्य बहुउपयोगी प्रशिक्षण व रोमांचक ट्रेकिंग की जाएगी।
रैली के दौरान ‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है’ विषयक पीजेंट शो, पायनियरिंग कैंप क्राफ्ट प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। भारत स्काउट एवं गाइड के सहायक जिला आयुक्त रोहित दत्त पणिया ने बताया कि रैली के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।
दिए जाएंगे बहु उपयोगी प्रशिक्षण
स्काउट की जिला रैली में एसडीआर एफ की ओर से आयोजित विशेष सत्र में सीपीआर,पानी संबंधी हादसों,आग बुझाने के तरीकों व प्राथमिक चिकित्सा से जुड़े बहु उपयोगी प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
इसके अलावा ध्यान एवं योग का विशेष सत्र,मिलेट आधारित व्याख्यान,ऐतिहासिक चित्रों की प्रदर्शनी तथा मंडोर के आसपास एडवेंचर स्थलों का पैदल भ्रमण व दिशा ज्ञान इत्यादि रैली के आकर्षण होंगे।