नीट व कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे पांच छात्र गिरफ्तार
- एक साथ फोड़े थे बीजेएस में 16 कारों के शीशे
- कोई कर रहा नीट की तैयारी
- कोई कर रहा कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी
- मौज मस्ती का जुनून छाया
- दो सौ कैमरों को खंगाला
जोधपुर,नीट व कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे पांच छात्र गिरफ्तार। शहर की महामंदिर पुलिस ने नवंबर माह में बीजेएस और मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र में कारों के शीशे फोडऩे वालों की धरपकड़ करते हुए पांच छात्रों को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें – रेलवे स्काउट की पांच दिवसीय छठी जिला रैली आज से
इसमें कोई नीट की तैयारी कर रहा है,तो कोई कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा तैयारी में जुटा है। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब उनकी पहचान हो पाई।
महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि नवंबर में बीजेएस कॉलोनी में बारह और मदरेणा कॉलोनी में चार गाडिय़ों के कांच पत्थरों से फोड़े गए थे। पुलिस ने इस मामले में रतकुडिया निवासी अभिषेक सेवर पुत्र प्रकाश सेवर, रामडावास कला निवासी रविन्द्रसिंह पुत्र सेठाराम विश्नोई व यशपाल सोउ पुत्र सहीराम, विश्नोइयों की ढाणी खेडी सालवा निवासी जगदीश पुत्र बुद्धाराम और अरटिया कला निवासी धनराज पुत्र विश्नाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
ये सभी आरोपी सारण नगर और नांदड़ी क्षेत्र में किराए के कमरे लेकर रहते हैं और कम्पीटिशन एग्जाम की तैयार करते हैं। एक छात्र तो नीट की तैयारी कर रहा है और शेष कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने मौज-मस्ती में गाडिय़ों के कांच फोड़ दिए।
कांच फोडऩे के बाद इनको डर भी लगा और किराए के कमरे खाली करके भाग गए। पुलिस ने घर पर दबिश दी तो घर से भी गायब थे। घटना के बाद ये सभी पांचों छात्र घर पर भी नहीं लौटे थे।
दो सौ कैमरों को खंगाला,ऐसे पकड़ा
महामंदिर पुलिस ने बीजेएस और मदेरणा कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे चैक किए लेकिन इसमें पांचों जनों के चेहरे साफ नहीं थे। पुलिस ने उनके भागने के रूट पर क्रमानुसार कैमरे चैक किए। इस तरह दो सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले गए। पांच दिनों तक पूरा महामंदिर थाना अलग-अलग कॉलोनियों के कैमरे खंगालने में लगा रहा।
आखिर एक जगह जाकर कैमरे में गली बंद हो गई। यह नांदड़ी क्षेत्र का प्राइवेट हॉस्टल था। पुलिस हॉस्टल पहुंची तब तक ये वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने नाम-पते लिए लेकिन किराए के कमरे भी खाली कर दिए। घर पहुंची तो घर से गायब थे। आखिर अब पकड़े गए। पांचों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने केवल मौज मस्ती के लिए गाडिय़ों के कांच फोडे। रात को नशे की बात से इनकार कर दिया।