विभिन्न स्थानों से पांच बाइक और एक बोलेरो चोरी

जोधपुर, कमिश्ररेट में वाहन चोरी का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई पांच बाइक और एक बोलेरो के संबंध में मामले दर्ज कराए गए। पुलिस वाहन चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि खोखरिया निवासी अजय पुत्र रामलाल बंजारा की बाइक बनाड़ रोड स्थित क्षितिज पेट्रोल पंप के समीप से चोरी हो गई। दूसरी तरफ बावरला डांगियावास निवासी समुंद्र सिंह पुत्र ओमसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि बावरला से जितेंद्र भील उसकी बाइक को चोरी कर ले गया। डांगियावास पुलिस इसकी जांच कर रही है।

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि ओसियां के डाबड़ी हाल रातानाडा पुलिस लाइन के राजकुमार पुत्र जालाराम की बाइक मेडिकल कॉलेज के पास से चोरी हो गई। इसी तरह मीरपुर जालोर निवासी चिमनलाल पुत्र हनुमानराम जाट ने पुलिस को बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर से उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर कुड़ी पुलिस के अनुसार ओसियां के बस्सी हाल श्रीकांत नगर कुड़ी निवासी श्रवणसिंह राजपुरोहित पुत्र किशन सिंह की बाइक झालामंड गांव-गुढ़ा रोड से चोरी हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews