पिता पुत्र पर हमले के पांच आरोपियों को पकड़ा
बाइक से मारी टक्कर,तलवार से किए हमले
जोधपुर(डीडीन्यूज),पिता पुत्र पर हमले के पांच आरोपियों को पकड़ा।प्रतापगर थाना क्षेत्र में नाइयों की बगेची के निकट शनिवार रात के समय में पिता-पुत्र का रास्ता रोककर हमला करने के आरोप में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि शांतिप्रिय नगर मसूरिया निवासी राजकुमार हंस पुत्र मोहनलाल की तरफ से केस दर्ज कराया गया था। इसमें बताया कि शनिवार को रात करीब 8.30 बजे सभी परिवार वाले घर पर थे। तभी उसके पुत्र अमरदीप हंस के फोन पर लक्की तेजी का फोन आया और गाली गलौच की। इसके बाद करीब 10.30 बजे लक्की तेजी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथियो के साथ हआया और उसकी दो स्कूटियां,घर का दरवाजा पत्थरों से तोड़ दी। बाद में वहां से भाग गए।
राजकुमार हंस ने रिपोर्ट में बताया कि वह लोग दो स्कूटी व एक बाइक पर रवाना होकर वापस घर आ रहे थे तभी नाइयों की बगेची के आसपास लक्की तेजी व उसके साथियों ने मिलकर बाइक से उन्हें टक्कर मारी और धारदार तलवार से वार किया जिससे उसके पुत्र के सिर,हाथ,मुंह,पैर व जगह-जगह चोटे आई। उसे अस्पताल ले जाया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार:-
पुलिस ने इस मामले में शान्ति नगर मसूरिया बलदेव नगर निवासी शुभम उर्फ भीला पुत्र स्व.सुरेश,अंकित पुत्र स्व. अजयराज, तुषार उर्फ सोनू पुत्र अमरराज व अर्जुन पुत्र मनोज कुमार और रामबाग कागा कॉलोनी हरिजन बस्ती पुलिस थाना नागौरी गेट निवासी लक्की पुत्र राजेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों में आपसी विवाद सामने आ रहा है।