Doordrishti News Logo

पहले दी जमीन खाली करने की धमकीं,रात को जमीन पर कर दिया कब्जा

सूचना पर पहुुंची पुलिस ने भूखंड खाली करवा कर दो कब्जाधारियों को पकड़ा

जोधपुर,शहर के सरदारपुरा प्रथम रोड पर कांकरियां बिल्डिंग की जमीन पर रात को कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। सुबह पता लगा तो पुलिस वहां पहुंची और कब्जाधारियों को हटाते हुए दो लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रथम रोड सरदारपुरा कांकरियां बिल्डिंग निवासी अक्षय भंडारी पुत्र दिलीप सिंह भंडारी की तरफ से 29 मार्च को एक रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन मकान कांकरिया बिल्डिंग है। पास में खाली जमीन है जो उनकी है। यहां पर पिछले 50 साल से उनके द्वारा एवरेस्ट एड्रेस एंड इलेक्ट्रिक नाम से फर्म संचालित की जा रही है। 29 की शाम को वह अपने भाई राजीव भंडारी के साथ बैठा था। तब एक कार से तीन चार सवार लोग उतरे और जिसमें एक ने खुद को सोहन गोदारा और दूसने जितेंद्र विश्रोई होना बताया। ये लोगों ने उक्त जमीन को खुद की बता कर सुबह तक टीप टपर हटाने की बात की थी।

ये भी पढ़ें- अवैध बजरी से भरा डंपर और एस्कार्ट कर रही बोलेरो को पकड़ा

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मामला दर्ज कर दूसरी पार्टी को दस्तावेज के साथ बुलाया गया था। जिस पर जांच की जा रही थी। इधर आज सुबह सूचना मिली कि उक्त भूखंड पर कुछ लोग काबिज हो गए है। इस पर वे स्वयं वहां पहुंचे और कब्जा करने वालों को हटाते हुए दो शख्स को शांतिभंग में पकड़ा। इनमें एक शख्स ने खुद को चांद मोहम्मद बताते हुए खुद की जमीन बताई। फिलहाल इस बारे में इनसे पूछताछ चल रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: