प्रथम राजस्थान ओपन ईनामी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रथम विजेता टीम को 4000 रुपए की राशि भेंट

जोधपुर,प्रथम राजस्थान ओपन ईनामी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न। प्रथम राजस्थान ओपन ईनामी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 29-30 दिसंबर को महात्मा गाँधी स्कूल परिसर में आयोजित हुई। प्रतियोगिता मेें राजस्थान के 120 खिलाडिय़ों ने उत्साह से भाग लिया।आयोजनकर्ता मेहबूब खान ने बताया कि प्रथम राजस्थान ओपन ईनामी राशि प्रतियोगिता 29 से 30 दिसम्बर तक महात्मा गाँधी स्कूल में परिसर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में बीकानेर टीम विजेता व जयपुर की टीम उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में बीकानेर ए विजेता व बीकानेर बी उप विजेता रही। जिसमें प्रथम विजेता टीम को 4000 रुपए इनाम की राशि भेंट की गई। उन्होंने बताया कि मिक्स डबल में सलोनी और अभिषेक सुथार विजेता रही। उप विजेता टीम वंसिका आचार्य और विसनू डेल, छात्र वर्ग डबल विजेता में विसनू डेल और भुवनेश व्यास, उपविजेता अभिषेक सुथार और अजय सिंह रहे। छात्रा वर्ग में डबल विजेता हर्षिता स्वामी और काव्य स्वामी,उपविजेता सलोनी और प्राँजल डेल रही।

यह भी पढ़ें – शराब के लिए रुपए नहीं दिए जाने पर सिर पर मारी बोतल

आयोजन सचिव मेहबूब खान ने बताया कि समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ सचिव शौकत मंसूरी, अध्यक्षता जोधपुर रोटरी क्लब गरिमा, अध्यक्ष पारूल माहेश्वरी,विशिष्ट अतिथि सोनल गोटी,रफत खान,नरेश व्यास,नंदकिशोर प्रजापत,मोहम्मद इलियास आदि मौजूद थे। उन्होंने खिलाडिय़ों को पुरुस्कार वितरण किए। समापन अवसर पर पंकज मोहनोत ने सभी खिलाडिय़ों व मेहमानों का आभार व्यक्त किया। बैंडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ कमेटी के मेम्बर राकेश स्वामी,प्रियुरा,राखी, मोहम्मद शफी पठान,मो.शाकिर, पीयुष जांगिड़,संजय जांगिड़,अब्दुल, देवेद्र,गोपाल,विरेद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews