first-goods-loaded-in-another-truck-at-jharkhand-border-then-more-doda-filled-at-up-border

पहले झारखंड बॉर्डर पर दूसरे ट्रक में लोड हुआ माल,फिर यूपी बॉर्डर पर और भरा डोडा

  • पौने दो करोड़ अवैध डोडा पोस्त पकडऩे का प्रकरण
  • तार झारखंड से बाड़मेर तक जुड़े -बाड़मेर के बड़े तस्करों पर संदेह
  • बाड़मेर के लिए हुए रवाना
  • आरोपी चार दिन की पुलिस अभिरक्षा में
  • बाड़मेर की तीन लोगों को किया नामजद

जोधपुर,कमिश्नरेट की जिला विशेष टीम और दो थानों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई मंगलवार को  करीब 6 टन अवैध डोडा पोस्त पकड़ा था। इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों बाड़मेर जिले के गिड़ा स्थित खारड़ा निवासी किशनाराम जाट और बाड़मेर के चौहटन स्थित लखवारा निवासी दमाराम जाट को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। इसके अलावा राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में बाड़मेर निवासी कानाराम, बाड़मेर के चौहटन निवसी हरीश और बाड़मेर के बायतु निवासी अशोक गोरसिया को नामजद किया है, जिनकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- मौसा पर अश्लील वीडियो बना दुष्कर्म करने का मामला दर्ज

पुलिस को इसमें तार बाड़मेर जुड़े होने का पता लगा है। बाड़मेर के तस्करों का लिंक जोड़ कर देखा जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त गौरव यादव ने बताया कि अवैध डोडा से भरा ट्रक जो झारखंड बॉर्डर से यूपी होते हुए राजस्थान पहुंचा। जिसे बाड़मेर पहुंचना था,लेकिन उसके पहले ही जोधपुर पुलिस ने दोनों ट्रकों को पकड़ लिया। इसमें पहले झारखंड की एक जगह से माल लोड हुआ। जो झारखंड आकर वहीं बॉर्डर पर ट्रक की अदला बदली हुई। जिस ट्रक में यह माल लदकर आया उसे वहां खाली कर पकड़े गए ट्रक में लोड कर दिया। इसके बाद माल लेकर चालक और खलासी यूपी पहुंचे। वहां पर भी उनके ट्रकों में और माल लोड किया गया। इसके बाद उन्होंने राजस्थान में प्रवेश किया। डोडा पहुंचाने की अंतिम डेस्टिनेशन बाड़मेर थी, लेकिन उसके पहले ही जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर ली। अब मामले की जांच चल रही है। दो चार संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी इसमें भूमिका हो सकती है। इसके लिए जांच टीम को झारखंड भेजा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews