जोधपुर, वार्ड 28 में स्थित मिठाई की दुकानों और अन्य व्यापारियों को पार्षद मधुमति बोड़ा के सहयोग से कोविड वैक्सीन की पहली डॉज लगाई गई। मिठाई व्यवसायी राहुल अग्रवाल ने बताया कि पार्षद मधुमति बोड़ा के सहयोग से आज नवचौकिया अस्पताल में 160 व्यापारियों एवं दुकान के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई।

कैंप के बाद व्यापारियों ने नवचौकिया अस्पताल के प्रभारी डॉ अचलेश्वर प्रसाद व्यास एवं जोनल प्रभारी डॉ विशाल पुरोहित का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। वैक्सीनेशन शिविर में जोधपुर के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता व्यवसाय और उनके कर्मचारी थे। जिनमें चतुर्भुज गुलाब जामुन वाले, मूलजी की होटल मोहन जी मिठाई वाले, वैष्णव स्वीट लाल जी मिठाई सहित किराना और ऑटो चालकों को वेेक्सीन लगाई गई। इस केंप में विशेष सहयोगी रहे राहुल बोड़ा का भी व्यापारियों ने आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े – एनटीटी संघ की गंभीर विसंगतियों के समाधान की मांग विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews