बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित, हाथ को पहुंचाया नुकसान
जोधपुर, भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का एक मामला झंवर पुलिस ने दर्ज किया। पुलिस अब अज्ञात शख्स की तलाश में लगी है। घटना चिंचड़ली गांव में होना बताया गया। इस बारे में रिपोर्ट दी गई।
झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि 14 अप्रैल को भारतरत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती थी। तब चिंचड़ली गांव में किसी शख्स ने उनकी प्रतिमा नुकसान पहुंचाया। उनके हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस बारे में बैनाराम पुत्र तुलछाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। उन्होंने बताया कि अज्ञात शख्स की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews