घरेलू गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग मचा हड़कंप

  • बोरानाडा-सालावास रोड की घटना
  • समय पर किया काबू

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घरेलू गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग मचा हड़कंप। शहर में रविवार शाम को घरेलू गैस पाइप लाइन में लीकेज के बाद भीषण आग लग गई। जैसे ही गैस पाइप लाइन में आग लगने की सूचना आसपास के इलाकों के लोगों को मिली तो हडक़ंप मच गया। सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम पहुंची। उधर गैस लीकेज के बाद आग लगने की जानकारी मिलने पर गैस एजेंसी के इंजीनियर भी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार जोधपुर में बोरानाडा से सालावास जाने वाली रोड के किनारे गैस पाइपलाइन में अचानक से लीकेज शुरू हो गया। जिससे उसमें आग लग गई। तुरंत बासनी और शास्त्री नगर से फायर ब्रिगेड की गाडय़िां पहुंची। पाइप लाइन में पीछे से गैस सप्लाई बंद करने के साथ ही इंजीनियरों ने पाइपलाइन को दुरुस्त किया।

गैस पाइपलाइन में लगी आग बुझने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
समय रहते आग पर काबू न मिलता तो बड़ा हादसा हो सकता था। एजेंसी और पुलिस मिलकर इस बात की जांच करेगी कि पाइपलाइन में लीकेज कैसे हो गया। क्या किसी की शरारत है या पाइप में कोई तकनीकी कारण से लीकेज हो गया।