जोधपुर, शहर के बोरानाडा थाना इलाके की एक नमकीन की फैक्ट्री में रविवार देर शाम अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही सीएफओ जयसिंह ने दमकलों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि बोरानाडा स्थित सनसिटी नामक नमकीन की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली।
जिस पर बोरानाडा, नागौरी गेट व शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से एक-एक व बासनी से दो दमकल की गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। आग बुझाने में करीबन दो घंटे का समय लगा। जिस पर फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने से पहले फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बाहर निकल चुके थे। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सनसिटी फैक्ट्री में आग दूसरी बार लगी है, इससे कुछ समय पहले भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी।