घायल सफाई कर्मी सागर को दी जाएगी आर्थिक सहायता
महापौर और आयुक्त ने अस्पताल जाकर घायल व परिजनों से की मुलाकात
जोधपुर,शहर के मंडोर क्षेत्र में सीवरेज सफाई कार्य के दौरान घायल हुए सफाई कर्मी को नगर निगम उत्तर की ओर से ₹50000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मंगलवार को महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार, आयुक्त उत्तर राजेंद्र सिंह कविया और अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह ने मथुरादास माथुर अस्पताल जाकर घायल सफाई कर्मी सागर से मुलाकात की और चिकित्सकों से सागर के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।
महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार ने बताया कि 10 फरवरी को मंडोर स्थित आरएसी ग्राउंड के पास नालेनुमा होदी की सफाई कार्य करने के दौरान सफाई कर्मी सागर घायल हो गया था, जिसके बाद सागर को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ जाकर सागर व उनके परिजनों से मुलाकात की और घायल सफाई कर्मी का उपचार कर रहे ऑर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण वैश्य से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को घायल सफाई कर्मी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। नगर निगम उत्तर की ओर से घायल को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने का भी निर्णय लिया गया है। महापौर ने बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो घायल सफाई कर्मी को इलाज के लिए उच्च संस्थान में भी भेजा जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews