टोलनाका कर्मचारियों से मारपीट

-लूट कर ले गए 76 हजार

जोधपुर,शहर के निकटवर्ती बनाड़ स्थित जाजीवाल गहलोता गांव टोल नाके पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दस्तावेजों के साथ 76 हजार रुपए लूट कर ले जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। इस बारे में टोलकर्मी ने पुलिस में नामजद रिपोर्ट दी है। फिलहाल बदमाशों का पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें-फूड़ पॉइजनिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम

बनाड़ पुलिस ने बताया कि जुड करवड़ के रहने वाले पप्पूराम पुत्र हाउराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह जाजीवाल गहलोता गांव में टोल प्लाजा पर कार्य करता है। पांच फरवरी की रात को बालूसिंह, कालूसिंह,शंकरसिंह,शक्ति सिंह, पुख राज सिंह आदि गाड़ी लेकर आए। यहां पर टोल देने की बात पर विवाद किया फिर मारपीट करने के साथ जमकर तोडफ़ोड़ की। वहां लगे कैमरों की डीवीआर के साथ कलेक्शन के 76 हजार 895 रुपए भी ले गए। बनाड़ पुलिस ने बताया कि नामजद लेागों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिसमें अब जांच की जा रही है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews