निजी बस ऑपरेटर और रोडवेज बस चालक के बीच मारपीट

जोधपुर,निजी बस ऑपरेटर और रोडवेज बस चालक के बीच मारपीट।
शहर के धवा रोड पर रोडवेज बस चालक और निजी बस ऑपरेटर के बीच में आगे पीछे निकलने की बात को लेकर विवाद हो गया। तब निजी बस चालक ने रोडवेज बस चालक से मारपीट कर डाली। झंवर पुलिस ने इसमें मारपीट एवं राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। निजी बस चालक गिरफ्तार नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि सुभाष नगर पीपाड़ शहर निवासी विशनलाल पुत्र आसूलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढें – युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

रिपोर्ट में बताया कि वह दो दिन पहले धवा रोड पर रोडवेज बस में सवारियां लेकर जैसलमेर-बाड़मेर की तरफ जा रहा था। तब धवा के पास में एक निजी बस चालक ने गाड़ी को ओवरटेक कर गाड़ी को रूकवाया। फिर विवाद करने के साथ मारपीट करने लगा। निजी बस चालक को वह नहीं जानता है। झंवर पुलिस थाने में मारपीट करने एवं राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews