पंद्रह दिन पूर्व शोरूम से बाइक लेकर भागा कर्मचारी अब पकड़ा गया

तीन साल से शोरूम पर कार्य कर रहा था

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।पंद्रह दिन पूर्व शोरूम से बाइक लेकर भागा कर्मचारी अब पकड़ा गया। शहर के जालोरी गेट स्थित एक बाइक शोरूम से उसका कर्मचारी बाइक लेकर चंपत हो गया। शोरूम संचालिका की तरफ से खांडाफलसा थाने में रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़ें – नीम के पेड़ की छंगाई करते युवक नीचे गिरा,मौत

पुलिस ने जांच पड़ताल कर अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, उसकी निशानदेही पर बाइक को जब्त किया गया। घटना 20 दिसंबर की है। खांडाफलसा थाने के एएस आई बाबूराम ने बताया कि हिम्मत भवन जालोरी गेट की रहने वाली कोर्णाका पुत्री हिम्मतसिंह गहलोत ने रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसका एक बाइक शोरूम हिम्मत जय मोटर्स के नाम से जालोरी गेट चौपासनी रोड पर है। जहां से 20 दिसंबर को उसके शोरूम का कर्मचारी हिमेश प्रजापत नई बाइक स्पलेण्डर को चुरा ले गया है।

एएसआई बाबूराम ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ की गई। इस पर आरोपी मूलत: डांगियावास के कांकेलाव हाल राइकाबाग स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट शोरूम निवासी हिमेश प्रजापत पुत्र विजय प्रजापत को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त किया गया है। आरोपी तीन साल से शोरूम पर कार्य कर रहा था।