fetus-of-a-newborn-was-thrown-in-a-bag-fear-of-illegal-birth

कट्टे में डालकर नवजात का भ्रूण फेंका,अवैध पैदाइश की आशंका

जोधपुर,लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव की सरहद में बुधवार को प्लास्टिक कट्टे में एक नवजात का भू्रण मिला। भ्रूण 7-8 माह का प्रतीत होने के साथ शिशु का था। अवैध पैदाइश की आशंका मेें पुलिस की तरफ से केस दर्ज किया गया है। फेेंकने वाले का भी पता लगाया जा रहा है। भ्रूण को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

ये भी पढ़ें- पानी में गिरी बालिका को बचाते करंट की चपेट में आने से दो की मौत,पांच घायल

थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि आज दिन में सूचना मिली कि धुंधाड़ा गांव की सरहद में प्लास्टिक कट्टे में एक नवजात का भ्रूण पड़ा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। उन्होंने बताया कि भू्रण 7-8 माह का प्रतीत होने के साथ शिशु है जो किसी द्वारा यहां फेंका गया है। अवैघ पैदाइश की भी आशंका है। उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। किसके द्वारा फेंका गया इसका पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews