आम बजट पर प्रतिक्रिया

बजट निराशाजनक- बोराणा
जोधपुर,केंद्रीय वित्तमन्त्र निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को लोक सभा में पेश किए बजट पर शहर वासियों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने जहां बजट को निराशजनक बताया,वही भाजपा से जुड़े लोगों ने बजट की सराहना की। मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सदस्य रमेश बोराणा ने केन्द्रीय बजट को सामान्य बही खाता बजट बताते हुए कहा कि बजट में समग्र राष्ट्र विकास की कोई दृष्टी नहीं है। मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं दी गई है। यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला व रसोई को प्रभावित करने वाला है। आगामी दिनों में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं बजट उससे प्रभावित है। विदेशी लोगों की निवेश भागिता बढ़ाई है। छुपे तरीके से कॉरपरेट जगत को फायदा पहुंचाया गया है। पेट्रोल डीजल पर सेस लगाया गया है। इनकमटैक्स स्लैब दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है जिससे निराशा है। कुल मिलाकर बजट निराशा व हताशा भरा है। जिसमें आम आदमी को कोई राहत नहीं है।

नए भारत के सपने को साकार करेगा आत्म निर्भर भारत वाला बजट- मेड़तिया
भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दो लाख तेईस हज़ार करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया है। आत्म निर्भर भारत वाला यह बजट हर वर्ग को समर्पित किया गया है, जो नए भारत के सपने को आगे बढ़ाने वाला है। कोरोना के बाद हैल्थ सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे सभी राज्यों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। महत्वकांक्षी योजनाओं का समावेश करते हुए बजट प्रस्तुत किया गया है, जो हर वर्ग के लोगों का कल्याण करेगा। किसानों को राहत देते हुए एमएसपी को बढ़ा कर डेढ़ गुणा किया गया है। पांच एग्रीकल्चर हब, ई-मंडिया खोलने का निर्णय सराहनीय है। 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को पेंशन पर टैक्स से राहत प्रदान की गई है। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए आयोग के गठन, 100 सैनिक स्कूल स्थापित होंगे। वन नेशन वन राशन कार्ड का निर्णय सराहनीय कदम है। मजदूर कहीं भी राशन ले सकेंगे। 2.87 लाख करोड़ का प्रावधान जल जीवन मिशन के लिए रखा गया है, इससे जल से जुड़ी योजनाओं को गति मिलेगी। केन्द्र सरकार का यह बजट पारदर्शी है जो भारत को आर्थिक रूप मजबूत करेगा।

कागजी बजट- त्रिवेदी

एक बार फिर बजट में चिर-परिचित निराशा ही मिली। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अजय त्रिवेदी ने कहा है कि केंद्र सरकार का जारी बजट मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के लिए पूरी तरह निराशा जनक रहा है। छिपे हुए रूप में कोरपोरेट जगत को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जारी बजट में न इनकम टेक्स स्लैब पर कोई लाभ दिया गया न ही पेट्रोल डीजल को लेकर कोई राहत दी गई। गृहिणियों की रसोई को भी इस बजट से राहत नहीं मिलेगी। कुल मिलाकर ये एक कागजी बजट है जो चार राज्यों के चुनावों को ध्यान रखते हुए बनाया गया पुलिंदा मात्र है।

 

विकास की रफ्तार बढाने वाला बजट-सोनी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा सोमवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा शहर जिला पूर्व उपाध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने कहा कि इतिहास में पहली बार पेपर लेस ऑनलाइन बजट भारत को आत्मनिर्भर स्वास्थ्य निर्भर एवं अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी लाने वाला बजट है। उन्होंने बताया कि इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट में 137% की वृद्धि की है एवं जल जीवन मिशन में शहरी क्षेत्र को भी जोड़ने का स्वागत किया है। वित्त मंत्री द्वारा 75 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को आयकर रिटर्न फाइल करने की छूट के प्रस्ताव स्वागत योग्य है। मोदी सरकार द्वारा लगातार सातवीं बार रक्षा बजट में वृद्धि की है। उन्होंने इस बार 8% रक्षा बजट की वृद्धि का स्वागत किया है एवं सोने व चांदी पर कस्टम ड्यूटी में 5% की कमी की है जिससे स्वर्णकार समाज में खुशी की लहर छा गई है। यह बजट गरीबों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, किसान, बेरोजगार एवं आमजन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला व देश की विकास की रफ्तार को बढ़ाने वाला है।

मोदी सरकार का श्रमिक विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब – जोशी

राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव व प्रांतीय विद्युत मण्डल मज़दूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष मण्डल दत्त जोशी ने आज संसद में मोदी सरकार के बजट को श्रमिक विरोधी बताते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने  श्रमिक विरोधी नीतियों पर चलते हुए पूंजीपतियों के हित में बजट पेश किया है। मोदी सरकार रेल, सड़क, बिजली व ट्रांसमिशन की लाइनों का निजीकरण कर रही है। मण्डल दत्त जोशी ने कहा कि मोदी सरकार का श्रमिक विरोधी चेहरा  बेनकाब हुआ है।