सोजत, क्षेत्र के बासनी भदावता में एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सोजत रोड थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार बासनी भदावत के निकट सुनसान कुएं में पिता पुत्र या पुत्री के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले पिता पुत्री व पुत्र के शव निकाले गए ।
जोधपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम पुत्र का शव ढूंढ निकाला इस दौरान पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को सोजत तहसीलदार भागीरथ राम चौधरी सोजत पुलिस उपाधीक्षक डॉ हेमंत कुमार सोजतरोड थाना प्रभारी सीमा जाखड़ के नेतृत्व में जारी है सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर सेफ्टी टेप का प्रयोग किया गया है। सीओ सोजत, एसएचओ व तहसीलदार मौके पर है और रेस्क्यू जारी है। उन्होंने बताया कि डिफ़ेन्स, एसडीआरएफ़, गाँव वालों, पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से प्रयास किए।