विवाद में आधी रात को तलवार से पिता पुत्री पर हमला
जोधपुर, शहर के मसूरिया नट बस्ती में आधी रात को घर मेें घुसकर पिता पुत्री पर तलवार से हमला किया गया। इस बारे में देवनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। देवनगर पुलिस ने बताया कि इस बारे में मसूरिया नट बस्ती निवासी सुनीता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पति तहसील उर्फ तेजाराम नट और पुत्री अंजली घर पर सो रहे थे। तब रात एक बजे विजय पुत्र मोहन नट तलवार लेकर आया और उन पर हमला कर दिया। इससे वे घायल हो गए। देवनगर पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews