• किसान मोर्चा का भारत बंद
  • किसानों ने जयपुर, नागौर व बाड़मरे रोड पर रोका रास्ता

जोधपुर, संयुक्त किसान मोर्चा के आज भारत बंद के आह्वान का असर शुक्रवार को जोधपुर में भी देखने को मिला। जोधपुर में किसानों ने बाजार तो बंद नहीं करवाए अलबत्ता किसानों ने बाड़मेर रोड पर डीपीएस चौराहा, नागौर रोड पर आईआईटी के पास और जयपुर रोड पर बनाड़ तिराहे पर रास्ता जाम कर रखा है।

किसान सड़क़ों पर नारेबाजी कर रहे हैं। बनाड़ के पास में पिलार बालाजी में खड़े इंजन पर किसान चढ़ गए। ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता भी लगाया गया है।

Farmers on engine, performed fiercely

गत चार माह से चल रहे किसान आंदोलन के तहत शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान कर रखा है। जोधपुर में आज तीन शहरों नागौर, बाड़मेर व जयपुर की तरफ जाने वाली सड़क़ों  पर किसान रास्ता रोक प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि शहरी क्षेत्र में इसका असर देखने को नहीं मिला।

बाड़मेर रोड पर पाल सरपंच भल्ला राम सारण व किसान नेता भूरा राम के नेतृत्व में किसान डीपीएस चौराहे पर एकत्र हो प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण इस चौराहे पर आवागमन बाधित हो गया। चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। नागौर रोड पर आईआईटी के सामने किसान रास्ता रोक प्रदर्शन कर रहे हैं।

यहां लूणी से कांग्रेस विधायक महेन्द्र विश्नोई व नदवाण के पूर्व सरपंच खरताराम भामू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान सड़क़ पर डटे हुए हैं। वे लगातार मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जयपुर रोड पर बनाड़ थाने के सामने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व कुलपति डॉ. गंगाराम जाखड़ व किसान नेता आरके मेघवाल के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने दिखाई एकजुटता

किसान आंदोलन के दौरान यह पहला अवसर है जब कांग्रेस नेता एक रणनीति बना सभी प्रमुख मार्गों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने सिर्फ समर्थन का आश्वासन दिया, लेकिन वह किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन आयोजित करने में विफल रही थी। आज तीन स्थान पर धरना प्रदर्शन के साथ माना जा रहा है कि अब कांग्रेस नेता इस आंदोलन से जुडऩे लगे हैं।

इंजन पर चढ़े किसान
किसानों ने पिलार बालाजी के निकट बनाड़ रोड पर खड़े इंजन पर चढ़ कर प्रदर्शन किया। ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल भी लगाया गया है।